Sunday 30 July 2017

Daily Current Affairs : 30:07-2017

*महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स : 30:07-2017*

*1. हाल ही में नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?*
नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में नागा पीपुल्स फ्रंट के टीआर जेलियांग को नियुक्त किया गया है| जेलियांग नागालैंड के दसवें मुख्यमंत्री है| वर्तमान में जेलियांग राज्य सभा में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करते थे| जेलियांग डेमोक्रेटिक एलाइंस ऑफ नागालैंड सरकार में मंत्री भी रह चुके है|

*2. हाल ही में अमेरिका ने किस देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया है?*
अमेरिका ने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया है| अमेरिका ने ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है|

*3. हाल ही में ‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना’ किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है?*
‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना’ ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है| इस योजना के तहत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं परिचालित करने के सुविधा प्रदान करवाना है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य डीएवाई-एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को आजीविका का वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध करवाना है|

*4. “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना” क्या है?*
“प्रधानमंत्री वय वंदना योजना” एक पेंशन योजना है| यह योजना विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है| इस योजना के संचालन का विशेषधिकार भारतीय जीवन बीमा निगम को दिया गया है| इसे योजना में 10 साल के लिए 8 फीसदी प्रतिवर्ष मासिक देय का निश्चित रिटर्न है|

*5. बसंती देवी कौन थी?*
बसंती देवी भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता थी। इन्होनें विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई और स्वतंत्रता के बाद सामाजिक कार्य किये थे। इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था|

*6. बाय यांग कौन थी?*
बाय यांग चीनी फ़िल्म और नाटक अभिनेत्री थीं। ये किन यी, शु शिऊ वेन और झांगरुइफ़ांग के साथ “चार महान नाटक अभिनेत्रियों” में से एक थीं।इन्हें क्रॉसरोड्स, द स्प्रिंग रिवर फ्लोज ईस्ट, एट थाउजेंड ली ऑफ़ क्लाउड एंड मून और न्यूयॉर्कज़ सैक्रिफाइस फिल्मों में निभाई गई भूमिका के लिए जाना जाता है|

*7. शमिंडा इरंगा का संबंध किस खेल से है?*
शमिंडा इरंगा का संबंध क्रिकेट से है| शमिंडा इरंगा श्रीलंका क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका से खेलते है| इरंगा का गत वर्ष मई में इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में टेस्ट के दौरान गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी से बैन कर दिया गया था। हाल ही में इनके गेंदबाजी एक्शन वैध करार दे दिया गया है|

*8. संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज कब अपनाया था?*
संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज 21 जुलाई 1947 को अपनाया था| आजादी से पहले कांग्रेस ने तीन रंग का ध्वज अपना रखा था। इसके बीच में गांधी जी का चरखा था। संविधान सभा ने लगभग इसी झंडे को अपनाया। उसने बस चरखे की जगह 24 तीलियों वाले नीले चक्र को जगह दे दी, जो अशोक चक्र से प्रेरित है। ध्वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियां हैं। सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद ओर नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी है। तीनों समानुपात में हैं। ध्वज की लंबाई-चौड़ाई 3-2 के अनुपात में है|

*9. वल्तावा नदी कहाँ पर स्थित है?*
वल्तावा नदी प्राग में स्थित है| चेक रिपब्लिक की इस सबसे लंबी नदी को देश की राष्ट्रीय नदी भी कहा जाता है| यह नदी 430 K.M लंबी है|

*10. नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?*
नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 18 जुलाई को मनाया जाता है| मंडेला दक्षिण अफ़्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति थे। नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 27 वर्ष रॉबेन द्वीप पर कारागार में रंगभेद नीति के ख़िलाफ़ लड़ते हुए बिताए थे।

Today's General Knowledge Point's

*General Knowledge*

🌏 Who won the Nobel Peace Prize for physics in 1901 - Rontgen, Wilhelm Conrad

🌏 Who is called the father of Modern Genetics - Gregor Mendel

🌏 Who wrote Black Beauty - Anna Sewell

🌏 What is the dialing code for Sweden - +46

🌏 The first computer mouse was invented in 1968 by - Douglas C. Engelbart

🌏 Rod Laver is associated in which sport -Tennis

🌏 What is the population of Iraq in 2017 -38,654,287

🌏 What is the symbol for Polonium - Po

🌏 Which is the first UN agency to admit Palestine as a full member - UNESCO

🌏 The river Lena is in which country -Russia

🌏 The Andes Mountain located in - South America

🌏 What is the symbol for Radon - Rn

🌏 What is the dialing code for Singapore -+65

🌏 What is the population of Italy in 2017 -59,797,978

🌏 Ronald Aylmer Fisher born in which country - United Kingdom.

Daily Current Affairs | 29 - 07 - 2017

*Daily Current Affairs | 29 - 07 - 2017*

1. Iran successfully tested a satellite-launch rocket 'Simorgh'.


ईरान ने उपग्रह प्रक्षेपित करने वाले एक रॉकेट 'सिमोर्घ' का सफल परीक्षण किया।


2. Actor Inder Kumar, known for his work in Bollywood films like Masoom, Wanted and Khiladiyon Ka Khiladi, died. He was 44.


मासूम, वांटेड और खिलाड़ियों का ख़िलाड़ी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता इंदर कुमार का निधन हो गया। वह 44 वर्ष के थे।



3. India's third largest private lender Axis Bank has re-appointed Shikha Sharma as Managing Director and CEO for a term of three years.


भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी ऋणदाता एक्सिस बैंक ने शिखा शर्मा को तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए पुनः प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।


4. Tax authorities of the BRICS countries (Brazil, Russia, India, China and South Africa) signed a landmark document (BRICS Taxation Cooperation Memorandum) to establish a mechanism for taxation cooperation.


ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के कर प्राधिकरणों ने कर मामलों में सहयोग बढ़ाने के लिये व्यवस्था स्थापित करने को लेकर ऐतिहासिक समझौते (ब्रिक्स टैक्सेशन कोऑपरेशन मेमोरेंडम) पर हस्ताक्षर किये।


5. Union Minister, Dr. Harshvardhan launched an app named 'Sagar Vani' on the occasion of Foundation Day of Ministry of Earth Sciences for the timely dissemination of Ocean Information and Advisory Services that includes Potential Fishing Zone advisories, Ocean State Forecast, High Wave Alerts and Tsunami early warnings.


केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के स्थापना दिवस के अवसर पर 'सागर वाणी' नामक एक ऐप की शुरूआत की जिसके माध्यम से संभावित मछली पकड़ने के क्षेत्र में परामर्श, महासागर भविष्यवाणी, ऊंची लहरों और सुनामी के बारे में पूर्व चेतावनी जैसी जानकारी और परामर्श को पहुंचाया जा सकेगा ।


6. Seram Nirupama Devi won three bronze medals in the 19th Asian Youth (Boys & Girls) Weightlifting Championships in Kathmandu.


सेरम निरूपमा देवी ने काठमांडू में 19वीं एशियाई युवा (लड़कों और लड़कियों के वर्ग में) भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक जीते।


7. South Korean electronics company, Samsung overtook Intel to become the World’s biggest chip maker.


दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, सैमसंग, इंटेल को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता बनी।


8. Indonesia will host the Asian Football Confederation (AFC) Under-19 championship 2018.


इंडोनेशिया एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) अंडर -19 चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी करेगा।


9. Ride-hailing app Ola and restaurant discovery platform and food ordering platform Zomato have entered into a strategic partnership. Under this, users of Ola wallet will be able to book cab as well as order food.


ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने रेस्तरां परामर्श और खाना ऑर्डर करने की ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनी ज़ोमैटो के साथ साझेदारी की। इसके अंतर्गत ओला वॉलेट के उपयोक्ता कैब बुक करने के साथ-साथ खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे।


10. Prime Minister Narendra Modi flagged off a weekly train linking the pilgrimage centres of Ayodhya in Uttar Pradesh and Rameswaram of Tamil Nadu. The train will be known as the 'Shraddha Sethu Express'.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या और तमिलनाडु के रामेश्वरम को जोड़ने वाली एक साप्ताहिक रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन को 'श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस' के नाम से जाना जायेगा।

Saturday 29 July 2017

Daily करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में....

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 27 जुलाई 2017*

•    रिलायंस डिफेन्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा भारतीय नेवी के लिए हाल ही में लॉन्च किये गये दो नौसेनिक अपतटीय गश्ती जहाजों के नाम – शचि एवं श्रुति

•    जीएसटी काउंसिल पैनल द्वारा राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण के गठन के लिए इनकी अध्यक्षता में चयन समिति बनाई गयी है – पी के सिन्हा

•    जिस देश में हाल ही में विश्व का सबसे पुराना इमोजी खोजा गया- तुर्की

•    वह हाईकोर्ट जिसने स्कूलों, कॉलेजों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का गायन अनिवार्य किया- मद्रास हाईकोर्ट

•    नीति आयोग के अनुसार भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में जितने  प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत

•    मैडम तुसाद संग्रहालय में जिस अभिनेत्री की मोम की प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा की गयी- मधुबाला

•    डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु झारखण्ड राज्य सरकार ने जिस अभियान को शुरू करने की घोषणा की- प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान

•    सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त गया है, अल्फाबेट यह है- गूगल की पेरेंट कंपनी

•    वह संस्था जिसने  चाय की पैकेजिंग में स्टेपलर का प्रयोग नहीं किये जाने का निर्देश जारी किया - भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण

•    जिसे वित्त मंत्री अरूण जेटली का निजी सचिव नियुक्त किया गया- सौरभ शुक्ला

•    वर्ष 2021 में पहली बार पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी जो देश करेगा- भारत

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2017 को गुजरात में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बचाव कार्य हेतु जितने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा स्वीकृति प्रदान की- 500 करोड़

•    काठमांडू में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडी तीरपत चौमचेन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, वह जिस देश से सम्बन्धित खिलाडी है- मलेशिया

•    वह स्थान जहां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की – इंडिया गेट

•    वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार भारत के ग्रीष्मकालीन मानसून में पिछले 15 वर्षों में मजबूती दर्ज की गयी - मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी.

Daily Current Affairs

*Current Affairs One liner of the day: 27 July 2017*

• Nitish Kumar on 27 July 2017 took oath as Chief Minister of Bihar with the support of - BJP

• Nitish Kumar has resigned as the Chief Minister of Bihar by submitting his resignation to the Governor of the state. Governor of the state is - Keshri Nath Tripathi

• The count of tigers in Uttarakhand rose to 242 with an increase of 63 big cats in the year 2017. With this, Uttarakhand became second highest in India in terms of tiger count. The state that stands on the top position in terms of tiger count is – Karnataka

• The ocean in which a group of scientists recently discovered a new species of glow-in-the-dark shark is - Pacific Ocean

• The Codex Alimentarius Commission recently adopted three Codex standards for three spices. They are - black, white and green pepper, cumin and thyme

• Renowned politician Dharam Singh recently passed away in Bengaluru. He had served as the Chief Minister of – Karnataka

• The country that will host the 2018 AFC U-19 Championship is - Indonesia

• This country’s President has banned transgender individuals from serving in the military – The United States of America

• This bill seeks to empower the Centre to collect statistical data from Jammu and Kashmir - Collection of Statistics (Amendment) Bill, 2017

• This bill ensure a minimum wage across all sectors by integrating four labour related laws – New Wage Code Bill

• The AAI has signed a deal with this state’s government to help develop its civil aviation sector- Uttarakhand

• This Indian state has successfully brought down child trafficking rate from 40 percent to 5 percent – Maharashtra.

General Knowledge Point's ...

**

📝 What is the national currency of Zambia - Zambian kwacha

📝 How many stars are in the Milky Way -100 billion stars

📝 Who won the Nobel Peace Prize for physics in 1903 - Antoine Henri Becquerel

📝 Shora is the parliament of - Afghanistan

📝 Who is called the father of geography -Eratosthenes

📝 International Day Against Nuclear Tests was observed across the world on - August 29

📝 Who is the inventor of Barometer -Evangelista Torricelli

📝 The 2008 Olympics was held at - Beijing

📝 Densest planet of the solar system -Earth

📝 What is the population of Philippines in 2017 - 103,796,832

📝 What is the diameter of Pluto - 2,374 km

📝 Who is the author of Wonder - Raquel J. Palacio

📝 How many countries are members of the European Union - 28

📝 1024 kilobytes is called - One Megabyte

📝 Who is the first female president of the philippines - Corazon Aquino.

Daily Current Affairs | 28 - 07 - 2017

*Daily Current Affairs | 28 - 07 - 2017*

1. Nitish Kumar became the Chief Minister of Bihar for the sixth time and Sushil Modi took oath as the Deputy Chief Minister of Bihar.

नीतीश कुमार छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और सुशील मोदी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

2. India's third largest private sector bank, Axis Bank acquired Snapdeal-owned recharge app 'FreeCharge' for $60 million.

भारत के निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक, एक्सिस बैंक ने 60 करोड़ डॉलर में स्नैपडील के स्वामित्व वाले रिचार्ज एप 'फ्रीचार्ज' का अधिग्रहण किया।


3. State-owned Punjab National Bank (PNB) and Bajaj Allianz General Insurance have signed an agreement for the distribution of insurance products through the branches.

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी शाखाओं के माध्यम बीमा उत्पादों के वितरण के लिये बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया।

4. The government has appointed Economic Affairs Secretary S C Garg as Alternate Governor on the Board of Governors of Asian Development Bank (ADB).

सरकार ने आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव एस सी गर्ग को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल में एकांतर (अल्टरनेट) गवर्नर नियुक्त किया।

5. Private airline, GoAir has appointed Anand Sahai as its chief commercial officer (CCO).

निजी विमानन कंपनी गोएयर ने आनंद सहाय को अपना मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त किया।

6. Leading global technology giant Microsoft has officially launched 'Kaizala', a productivity app that has been designed to enhance the collaboration and communication experience for Indian enterprises.

प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने अपना नया ऐप 'कइजाला' आधिकारिक रूप से भारत में पेश किया। कइजाला उत्पादकता केंद्रित एक ऐप है जो भारतीय कंपनियों व फर्मों को कर्मचारियों, कामगारों के बीच बेहतर समन्वय व संवाद में मददगार होगा।

7. Former chief minister of Karnataka N. Dharam Singh passed away. He was 80.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

8. Prime Minister Narendra Modi inaugurated a memorial dedicated to former president APJ Abdul Kalam at Peikarumbu near Rameswaram on his second death anniversary.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर उनको समर्पित एक स्मारक का रामेश्वरम के पास पीकारुंबू में उद्घाटन किया।

9. Narendra Modi has given approval for revision of guidelines of Sovereign Gold Bonds (SGB) Scheme.

नरेन्द्र मोदी ने सोवरन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम में संशोधन की अनुमति दी।

10. Arundhati Roy's new book 'The Ministry of Utmost happiness' has made it to the Man Booker Prize list for this year.

अरुंधति रॉय की नयी किताब 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' ने इस वर्ष के मैन बुकर पुरस्कार की सूची में जगह बनायी।

Friday 28 July 2017

Interest rate for small seving schem......

From 01.07.17 for the second quarter of the financial year 2017-18 interest rate of small seving schem reduced by o.1 % .




Current Affairs One liner of the day: 25 July 2017

*Current Affairs One liner of the day: 25 July 2017*

•    A Delhi-based start-up has launched this app to assist people with disabilities to find accessible places - BillionAbles

•    The Indian contingent finished at this position in the Youth Commonwealth Games 2017 – 7th

•    India won maximum gold medals in this category at the 6th Youth Commonwealth Games - Tennis

•    This country won the maximum number of medals in the Youth Commonwealth Games 2017 – England

•    This renowned Indian scientist and Padma Vibhushan awardee passed away at his residence in Noida on 24 July 2017 at the age of 90 – Yash Pal

•    Online complaint system for sexual harassment launched by Union Ministry of Women and Child Development - SHe-Box portal

•    Oil company that will operate India’s first petroleum R&D facility for testing high-end BS-VI quality fuel emissions - Indian Oil Corporation

•    Person appointed as Spokesperson of the Ministry of External Affairs - Raveesh Kumar

•    State that announced to set up Vegetable Price Stability Fund - Haryana

•    Two countries that signed an accord to boost military cooperation recently - Iraq and Iran

•    The mobile app launched by the Union Government for maintenance of rural roads is – Aarambh

•    The country in which the world's oldest emoji was discovered on a 3700-year-old jug is – Turkey

•    The winner of the 2017 US Open Grand Prix Gold badminton title is - HS Prannoy

•    The city selected by the UN as the Local Data Hub for Middle East, North Africa and South Asia region is – Dubai

•    Al Aqsa Mosque, which is in news these days, is situated in - Old City of Jerusalem, Israel.

Current Affairs for this week 24 to 28 july.....In Hindi

*_करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 25 जुलाई 2017_*

•    भारत सरकार द्वारा छह देशों के साथ समुद्री सुरक्षा के लिए आरंभ की गयी पहल – प्रोजेक्ट-75

•    जिस प्रदेश सरकार ने राज्य में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने की घोषणा की- झारखण्ड

•    राज्य सभा ने नौसेना विधेयक, 2017 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इस विधेयक में मुख्य प्रावधान है- समुद्रीय दावों के लिए न्याय करने का अधिकार और निपटारा

•    भारतीय विमान प्राधिकरण ने जिस राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास हेतु राज्य सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- उत्तराखंड

•    जिस मंत्री ने नवगठित द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की पहली बैठक की अध्यक्षता की- केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

•    वह राज्य जिसमें हाल ही में स्वर्ण जयंती खंड योजना आरंभ की गयी – हरियाणा

•    वह देश जहां विश्व की पहली तैरती हुई पवन चक्की लॉन्च की गयी – स्कॉटलैंड

•    वह मोबाइल ऐप जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए लॉन्च किया गया – आरंभ

•    वह स्थान जहां भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण की – पार्लियामेंट सेंट्रल हॉल

•    मधुबाला का मोम का पुतला मैडम तुसाड्स म्यूजियम में लगाने की घोषणा की गई, यह मोम का पुतला मधुबाला के जिस किरदार से प्रेरित होगा- अनारकली

•    जिस राज्य की विधानसभा से शंकर सिंह वाघेला ने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है- गुजरात

•    अमेरिका के साथ जिस देश के राजनयिक रिश्तों को दोबारा से शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जोसेफिना विडाल को कनाडा का राजदूत नियुक्त किया गया है- क्यूबा

•    रबिंदर सिंह जिस देश की कोर्ट ऑफ अपील में भारतीय मूल के पहले सिख जज बने हैं- ब्रिटेन

•    भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वर्ष 2017-2018 में जितने स्टेशनों पर 1100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है- 450 स्टेशन

•    भारत छठे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में चार स्वर्ण पदक सहित कुल जितने पदक जीतकर सातवें स्थान पर रहा- 11 पदक.

Tuesday 18 July 2017

ICC Women’s World Cup England into the Final.....

What a match it was...
The last moment won for England great win over South Africa. Girls played fabulous from both side but only one can win.
Winning shot From Shrubsole  .

Match summary


South Africa Women 218/6 (50.0)R/R: 4.36
England Women 221/8 (49.4)R/R: 4.44

Monday 17 July 2017

Earn Money By Just Use Your Sport Knowledge.....

This post is regarding as it's heading for earning money.... Through just your sports knowledge and you Passion for your favourite game... nowadays there are lots of apps through which we can earn money.
  ..

 These apps are nowadays most popular hear you can make your team in different types of game hockey, cricket, football, and kabbaddi too...
Participat in a bid and try your luck and win money and can transfer that amount in your account easily.

 Top Apps of these types of app

1.Dream11...

2. Playup fentacy....

3. My team...

Saturday 15 July 2017

RICT eMO Video........

Friends from Post Office here a new video for RICT device eMO print and paid status update ... Watch it and learn ...

https://youtu.be/KSjCJmtsFeM

Women India Cricket team once again in semifinals...

Woooow it's happened once again ...well the captain Mitali played a fantastic remarkable inning for her side which turns into a record win over New-Zealand .... So we can say that ... RAJ womens world cup par India Ka hoga agar Mitali yu hi khelte Rahe ....


पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए एमटीएस के पद पर भर्तियां.....

पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए एमटीएस के पद पर भर्तियां, 22 जुलाई तक करें आवेदन
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होगा. मेरिट में 10वीं या आईटीआई के मार्क्स को वेटेज नहीं दिया जाएगा. एप्टीट्यूड टेस्ट 100 मार्क्स का होगा जिसमें चार भाग होंगे.

ओडिशा पोस्ट ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर 144 वैकेंसी निकाली गई हैं. इनमें 70 पद अनारक्षित हैं जबकि 19 पद ओबीसी, 17 पद एससी और 38 पद एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2017 है. इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 22 जुलाई 2017 से होगी.

वेतनमान स्केल- 18000/- रुपये (सातवां वेतन आयोग) एवं भत्ते

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होगा. मेरिट में 10वीं या आईटीआई के मार्क्स को वेटेज नहीं दिया जाएगा. एप्टीट्यूड टेस्ट 100 मार्क्स का होगा जिसमें चार भाग होंगे. दो घंटे के टेस्ट में जनरल नॉलेज, मैथ्स, इंग्लिश व क्षेत्रीय भाषा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रत्येक भाग 25-25 अंक का होगा.

एप्लीकेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन की फीस सभी वर्गों के लिए 100 रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये एग्जामिनेशन फीस का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फीस से छूट दी गई है. भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है. 

Post office GDS Vacancy Cancle In M.P and C.G circle




GDS Vacancy for MP and CG postal Circle has been cancelled...


Great reporting on OPS # old pension scheme # must watch

Here we are shearing great reporting regarding OPS (old pension scheme) https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02QRurDHzJg2rVhkms9...