Thursday 17 August 2017

Daily Current Affairs

*_Daily Current Affairs | 15 - 08 - 2017_*

1. Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis laid the foundation stone of the first 'Indo UK Institute of Health Medicity' (IUIH) in Nagpur.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर में पहले 'इंडो यूके इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेडिसिटी' (आईयूआईएच) की आधारशीला रखीं।


2. Railways Minister Suresh Prabhu inaugurated Antyodaya Express and Humsafar Express at Bandra Terminus via video conferencing.


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बांद्रा टर्मिनस पर अंत्योदय एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया।



3. Indian batsman Hardik Pandya, became the highest run scorer in an over. He scored 26 runs in an over and broke the record of Sandeep Patil and Kapil Dev who scored 24 runs in an over.


भारतीय बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या, एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। उन्होंने एक ओवर में 26 रन बनाये और संदीप पाटिल और कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने एक ओवर में 24 रन बनाये थे।


4. Dr. Bhakti Yadav, who served patients unselfishly for six decades, passed away. She was 91 . She was awarded "Padmashree" this year for her outstanding contributions in the field of medicine.


छह दशक तक निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने वाली डॉ. भक्ति यादव का निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं। चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इसी वर्ष "पद्मश्री" से सम्मानित किया गया था।


5. Indian Coast Guard ship 'Shaurya' was commissioned in Goa by Union Minister for Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan. ICGS Shaurya is an offshore patrol vessel designed and built indigenously by Goa Shipyard Ltd (GSL).


केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गोवा में भारतीय तट रक्षक जहाज 'शौर्य' का जलावतरण किया। आईसीजीएस शौर्य को समुद्र में निगरानी के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने स्‍वदेशी तकनीक से तैयार किया है।


6. Actor, writer, and director Joseph Bologna died. He was 82.


अभिनेता, लेखक और निर्देशक जोसफ बोलोग्ना का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।


7. Shashi Shekhar Vempati, Chief Executive Officer (CEO) at country's public broadcaster Prasar Bharati has been given the additional charge of the CEO of Rajya Sabha TV.


देश की पब्लिक ब्रॉडकास्ट कंपनी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती को राज्यसभा टीवी के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।


8. Germany's Alexander Zverev defeated Roger Federer to win the Rogers Cup tennis tournament title.


जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रोजर फेडरर को हराकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।


9. Indian Bank has introduced two tier interest rate structure for saving bank accounts and will offer interest rate of 4 per cent per annum on savings account with incremental balance of over Rs 50 lakh and 3.50 per cent per annum for deposit up to Rs 50 lakh. The new interest rate will be effective from August 16, 2017.


इंडियन बैंक ने बचत बैंक खातों के लिए दो स्तरीय ब्याज दर संरचना पेश की और वह 50 लाख से अधिक की वृद्धिशील शेष बचत खाते पर प्रति वर्ष 4 प्रतिशत की ब्याज दर और 50 लाख तक की जमा राशि के लिए प्रति वर्ष 3.50 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करेगा। नई ब्याज दरें 16 अगस्त, 2017 से प्रभावी हो जाएगी।


10. The Kerala State Literacy Mission Authority released a textbook 'Hamari Malayalam' to teach migrant labourers Malayalam, the mother tongue of the people of the state.


केरल राज्य साक्षरता अभियान प्राधिकरण ने प्रवासी मजदूरों को मलयालम सिखाने के लिए पाठ्यपुस्तक ‘हमारी मलयालम’ का विमोचन किया। मलयालम राज्य की मातृभाषा है।

Wednesday 16 August 2017

Daily General Knowledge

*General Knowledge*

📝 The study of bones is done under the branch of science called - Osteology

📝 The first mechanical computer designed by Charles Babbage was called - Analytical Engine

📝 Legal Tender Money refers to - Currency notes

📝 Who discovered circulation of blood in human body - William Harvey

📝 How many muscles are there in human body - 640

📝 Satellite launching station is located at -Sriharikota

📝 The planet nearest to the Sun is -Mercury

📝 The hydraulic brackes used in automobiles is a direct application of -Pascal's law

📝 Atom bomb is based on the principle of-Nuclear fission

📝 When milk is churned cream gets separated due to - Centrifugal force

📝 The book "His Bloody Project" has been authored by whom - Graeme Macrae Burnet

📝 The famous sportsperson Shane Warne is associated with - Cricket

📝 The number of chambers found in mammals heart is - Four

📝 Rangaswami Cup is associated with -Hockey

📝 The International Day of Charity is observed every year on - 5 September.

Sunday 13 August 2017

All About SARAHAH App


            

What is Sarahah ?
Sarahah is an website or application which allow you to receive honesty feedback about yourself.The application is very popular in Arab countries.Now the Sarahah English version is released Now You can Sign in or Sign up Sarahah in English Version. so this application or website will start growing in many English countries.In this application, You friends, family or other peoples with which you have shared your Sarahah account will send honest feedback about you.You can use this feedback to improved yourself.In friendship, You can improve your friendship by discovering your strengths and areas for improvement.It is also very helpful for workers as well as owners.At the work, You can enhance your areas of strength and strengthen areas for improvement.You Can Download Sarahah APP for Android.

How to Register and Login Sarahah ?
This is most asked question about Sarahah app.The most of peoples don’t know to how can Sarahah Register and Sarahah Login in their counties.Currently, The Sarahah app is released in two languages.These languages are Arabic and English.You can register Sarahah by clicking hereor clicking on Register button above.After registering on Sarahah, You will need to login to Sarahah to starting sending and receiving messages.You can login to Sarahah by entering your Sarahah username and password here.
Where OS are supported by Sarahah ?
Currently, The Sarahah App is only supported by Android and iPhone devices.But in future it will release for more operating systems.You can also use Sarahah in web browser by opening official Sarahah.com English website. 
Visit - https://m.facebook.com/placeofinformation/?ref=bookmarks

Daily Current Affairs

*Daily Current Affairs | 11 - 08 - 2017*

1. Three Indian firms -- Hindustan Unilever (7th place), Asian Paints (8th place) and Bharti Airtel (78th place) -- are among Forbes list of the world's 100 most innovative companies, where Salesforce.com has replaced Tesla Motors on the top position.


फोर्ब्स की 100 सर्वाधिक नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में तीन भारतीय कंपनियां -- हिंदुस्तान यूनिलीवर (7वें स्थान पर), एशियन पेंट्स (8वें स्थान पर) और भारती एयरटेल (78वें स्थान पर)-- शामिल हैं। वहीं इस सूची में सेल्सफोर्स डाट काम ने टेसला मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।


2. ICICI Bank introduced an instant credit card which can be availed online and helps a customer to start shopping even before the plastic card gets delivered.


आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के बचत खातों पर तुरंत (इंस्टैंट) क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की। यह सुविधा आनलाइन ली जा सकेगी और प्लास्टिक कार्ड मिलने से पहले ही इससे शॉपिंग की जा सकेगी।


3. Minister of State for Human Resource Development Upendra Kushwaha launched a web portal that will enable schools and individuals to place orders for their books online. The portal will ensure better distribution of textbooks across the country. The Web Portal can be accessed at www.ncertbooks.ncert.gov.in.


मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया जो स्कूलों और व्यक्तियों को अपनी पुस्तकों के ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह पोर्टल पूरे देश में पाठ्यपुस्तकों का बेहतर वितरण सुनिश्चित करेगा। एनसीईआरटी का यह वेब पोर्टल www.ncertbooks.ncert.gov.in पर उपलब्ध है।


4. Qatar announced Visa free entry to the citizens of 80 countries including India.


कतर ने भारत सहित 80 देशों के नागरिकों के लिए कतर में वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की।


5. Bollywood actor Sitaram Panchal passed away. He was 54.


बॉलीवुड अभिनेता सीताराम पांचाल का निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।


6. A consortium of 12 British and Indian universities has received a 7-million-pound grant from the UK government to build five self-sufficient solar-powered buildings in remote Indian villages. The grant is part of a new solar project 'SUNRISE'.


ब्रिटेन और भारत के 12 विश्वविद्यालय के एक गठबंधन को भारत के सुदूर गांवों में सौर ऊर्जा पर आधारित सुविधाओं वाले अत्मनिर्भर पांच भवनों के विकास के लिए ब्रिटेन से 70 लाख पौंड का अनुदान मिला। यह अनुदान ‘सनराइज’ सौर ऊर्जा परियोजना का हिस्साा है।


7. Novo Nordisk India appointed former Indian cricket team captain Anil Kumble as the Changing Diabetes Brand Ambassador.


नोवो नॉर्डिस्क इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को चेंजिंग डायबिटीज ब्रांड ऐम्बेसेडर नियुक्त किया।


8. Kynan Chenai with his partner Shreyasi Singh won a bronze medal in the mixed team trap event at the 7th Asian Championship Shotgun in Astana, Kazakhstan.


काइनान चेनाई ने अपनी जोड़ीदार श्रेयषी सिंह के साथ मिलकर कजाखस्तान के अस्ताना में चल रही सातवीं एशियाई शाटगन चैंपियनशिप में मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।


9. Online marketplace Amazon announced the launch of Virtual Customer Service (VCS) model.


ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजॉन ने देश में वर्चुअल कस्टमर सर्विस (वीसीएस) मॉडल शुरू करने की घोषणा की।


10. India has ratified the second commitment period of the Kyoto Protocol, reaffirming its stand on climate action. With this, India became the 80th country to accept the amendment relating to the second commitment period of the Kyoto Protocol, the international emissions reduction treaty.


भारत ने जलवायु परिवर्तन पर अपने रुख को फिर से दोहराते हुए क्योटो प्रोटोकॉल की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि की। इसी के साथ भारत क्योटो प्रोटोकॉल की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि से संबंधित संशोधन को स्वीकार करने वाला 80वां देश बन गया है। क्योटो प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्सर्जन में कमी लाने की संधि है।

Current Affairs 11.08.17

   
*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 अगस्त 2017*

•    वह सीमावर्ती राज्य जिसमें आतंकवाद से निपटने हेतु हाल ही में एसपीजी के गठन को मंजूरी दी गयी- पंजाब

•    हाल ही में लोकसभा में पेश किये गये श्रम (संशोधन) विधेयक में कर्मचारी को तयशुदा वेतन न देने पर कंपनी पर इतना जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान दिया गया – 50,000 रुपये

•    सरकार ने अगले जितने वर्षों में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है- 3

•    समाजवादी पार्टी के एमएलसी अशोक वाजपेयी ने हाल ही में जिस राज्य की विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है- उत्तर प्रदेश

•    जिस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरुआत की है- आईसीआईसीआई

•    हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में उच्चतम न्यायलय ने पांच राज्यों को नोटिस दिया है. इस सूची में जो राज्य सम्मिलित नहीं है- सिक्किम

•    हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है- 97वें

•    एम. वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की, राष्ट्रपति भवन में उन्हें जिसने शपथ ग्रहण कराई- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

•    राज्यीसभा से मंजूरी के बाद संसद ने बैंकिंग विधेयक पा‍रित कर दिया, इस विधेयक का यह नाम है- बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक 2017

•    10 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के फिल्म प्रभाग ऑडोटोरियम में सांकेतिक भाषा में तैयार किया गया भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया, यह वीडियो जिसने लांच किया- मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे

•    केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने की घोषणा की- 1000

•    पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का 87 साल की अवस्था में कराची में निधन हो गया है. उनका नाम है- डॉक्टर रूथ फ़ॉ

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा - प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट

•    भारतीय संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार प्राप्त है - 35A

•    वह राज्य जहां प्रस्तावित पंचेश्वर बांध से 33 हज़ार लोगों के विस्थापन का अंदेशा जताया जा रहा है – उत्तराखंड.

Saturday 12 August 2017

Current affairs 10.08.17

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 10 अगस्त 2017*



•    जिस कोर्ट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में 5 राज्यों को नोटिस जारी किया- सुप्रीम कोर्ट

•    ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 9 अगस्त 2017 को जितने महिलाओं को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है- दो

•    कतर ने भारत सहित इतने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति प्रदान की – 80

•    'पीपली लाइव' में काम कर चुके जिस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया- सीताराम पांचाल

•    उप्र सरकार ने गंगा नदी किनारे स्थित जितने जिलों में साफ- सफाई हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया- 25

•    15 वीं बिमस्टेकक मंत्रिस्त रीय बैठक काठमांडू में आयोजित की जाएगी, इसमे भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- विदेश मंत्री सुषमा स्वरराज

•    भारतीय मूल के जिस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- देव पटेल

•    ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला एथलीट और जितने बार की ओलम्पिक चैम्पियन बेटी कुथबर्ट का निधन हाल ही में हो गया- चार

•    ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स में शामिल 43 देशों की सूची में भारत का स्थान है – 43वां

•    उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 10 अगस्त 2017 पदभार छोड़ दिया. वह पहली बार इस पद के लिए जब चुने गए-10 अगस्त 2007

•    केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद इस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी – ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण

•    जिस संस्था ने 10 अगस्त 2017 को सीबीएसई को आदेश दिया कि प्रत्येक भाषा और रीजनल लैंग्वेज में तैयार किए गए प्रश्न पत्र एक जैसे होने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट

•    भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल की इस प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि की गयी – दूसरी

•    एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति के लिए आरंभ किए गये वेबपोर्टल का नाम है - www.ncertbooks.ncert.gov.in

Friday 11 August 2017

Current Affairs for 09.08.17

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 अगस्त 2017.                                   



•    वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार विश्व का वह क्षेत्र जहां सदी के अंत तक प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होने की संभावना है – यूरोप

•    इन्हें हाल ही में भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश चयनित किया गया – जस्टिस दीपक मिश्रा

•    जिस संस्था ने 331 निलंबित शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाजार से मांग की है- सेबी

•    भारत ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में दो रजत, छह कांस्य पदक जीते. यह प्रतियोगिता जिस देश में आयोजित की गयी थी- फिलीपींस

•    हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया है- मुगलसराय

•    केन्द्र सरकार ने जिस राज्य को अशांत क्षेत्र मानते हुये राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम की अवधि को एक महीने के लिये बढ़ा दिया है- असम

•    हाल ही में जिस राज्य की विधानसभा में नारियल को पेड़ मानने सम्बंधित विधेयक पारित हुआ है- गोवा

•    भारत छोड़ो आंदोलन की जिस सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों को संसद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई- 75वें

•    केंद्र सरकार ने जिस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार

•    गुजरात राज्य में आयोजित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल सहित तीन लोग चुने गए, राज्यसभा सांसद को जितना वेतन प्रतिमाह दिया जाता है- 16000 रूपए

•    लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली- वायडे वान नीएकेर्क

•    वह देश जहां ब्लू फ्लैग सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है – इज़राइल

•    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के खिलाफ संसद में 8 अगस्त 2017 को अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध जीत दर्ज की. राष्ट्रपति का यह नाम है- जैकब जुमा

•    भारत का वह राज्य जहां जीएमआर द्वारा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जायेगा – गोवा

•    इनके द्वारा हाल ही में दायर हलफनामे में रामजन्मभूमि से पृथक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव दिया गया – शिया वक्फ बोर्ड.

Wednesday 9 August 2017

Current affairs 08-08-17

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 08 अगस्त 2017*

वह राज्य जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित करके अफस्पा लागू कर दिया – असम

वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया – जस्टिन गैटलिन

भारत का वह राज्य जिसमें सबसे कम औसत आयु दर्ज की गयी – असम

भारत का वह राज्य जिसमें सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी – केरल

हाल ही में इस स्थान पर भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन बनाया गया है – लखनऊ

भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीता – चीन

जिस देश की नौसेना के जहाज 'पीस आर्क' ने पहली बार श्रीलंका के बंदरगाह पर डॉक किया- चीन

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने 06 अगस्त 2017 को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं हेतु ग्रामीण मैराथन दौड़ का आयोजन किया. यह अपनी तरह की मैराथन दौड़ थी- प्रथम

ब्रिटेन का वह टेनिस खिलाड़ी जो पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है- एंडी मरे

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है- झूलन गोस्वामी

बुनकरों के प्रोत्साहन हेतु 07 अगस्त 2017 को गुवाहाटी में तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया. पहला हथकरघा दिवस मनाया गया था- 7 अगस्त 2015 को.

Saturday 5 August 2017

Daily Current Affairs | 04 - 08 - 2017



1. Christopher Wray sworn in by US Attorney General Jeff Sessions as the new FBI director.


अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने क्रिस्टोफर रे को एफबीआई के नए निदेशक के रूप में शपथ दिलाई।


2. The Cabinet Committee on Economic Affairs gave ex-post facto approval for a MoU signed by India and other BRICS nations for setting up of an agriculture research platform.


आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने ब्रिक्‍स कृषि शोध प्‍लेटफॉर्म की स्‍थापना के लिए भारत और ब्रिक्‍स के अन्‍य सदस्‍य देशों के बीच हुए समझौते (एमओयू) को पूर्वव्यापी मंजूरी दी।


3. The Indian Army has developed a mobile app 'Humraaz' through which serving soldiers can track details like postings and promotions. Through this app, soldiers can also view their monthly salary slips and the Form 16 and also download them.


भारतीय सेना ने एक नया मोबाइल ऐप 'हमराज़' विकसित किया जिसके माध्यम से सेवारत सैनिक अपनी तैनाती एवं पदोन्नति जैसे ब्यौरे हासिल कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से सैनिक अपने मासिक वेतन के पर्चे और फॉर्म 16 भी देख एवं उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।


4. Paralympics gold medalist Devendra Jhajharia will become the first para athlete to be awarded the 'Rajiv Gandhi Khel Ratna', the country's highest sporting honour.


पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, देश के सर्वोच्च खेल सम्मान, 'राजीव गांधी खेल रत्न' से सम्मानित होने वाले पहले पैरा एथलीट बनेंगे।


5. Walmart India, a wholly-owned subsidiary of US-based Walmart Stores Inc has appointed Devendra Chawla as Executive Vice President and Chief Operating Officer.


अमेरिका की वालमार्ट स्टोर्स इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वालमार्ट इंडिया ने देवेंद्र चावला को कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया।


6. The Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) has appointed a 10 member expert panel committee headed by Justice B N Srikrishna that would study various issues relating to data protection in the country and will suggest a draft data protection Bill.


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति नियुक्त की है जो देश में डेटा संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करेगी और एक मसौदा डेटा संरक्षण विधेयक का सुझाव देगी।


7. Peter O’Neill has been reappointed as Prime Minister of Papua New Guinea.


पीटर ओ 'नील को पपुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री के रूप में पुनः नियुक्त किया गया।


8. Veteran molecular biologist Pushpa Mittra Bhargava passed away in Hyderabad. He was 89.


अनुभवी आणविक जीवविज्ञानी पुष्प मित्र भार्गव का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।


9. Iran's President Hassan Rouhani was officially sworn in for a second term.


ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आधिकारिक रूप से दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली।


10. SEBI has set up a committee under the chairmanship of former law secretary T K Viswanathan on 'fair market conduct'. This committee will suggest measures for improving surveillance of the markets and strengthen rules for trades.


सेबी ने 'निष्पक्ष मार्केट आचरण' पर पूर्व कानून सचिव टी के विश्वनाथन की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की है। यह समिति बाजारों की निगरानी में सुधार लाने एवं व्यापार के नियमों को मजबूत करने के उपायों का सुझाव देगी। 

Friday 4 August 2017

Current Affairs One Liner 03-08-17

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 02 अगस्त 2017*

•    इन्हें हाल ही में अमेरिकी सीनेट द्वारा एफबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया – क्रिस्टोफ़र रे

•    इन्हें हाल ही में फिक्की का सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया गया – संजय बारू

•    भारत ने जॉर्डन जूनियर और कैडेट ओपन टेबल टेनिस में जितने पदक जीते - 24

•    भारतीय नौसेना का बैंड दस्ता अगले महीने जिस देश में प्रतिष्ठित रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू में भाग लेगा- ब्रिटेन

•    वह देश जिसके खिलाड़ी जान इसनेर ने रियान हैरीसन को 7-6, 7-6 से हराकर चौथी बार एटीपी अटलांटा खिताब जीत लिया है- अमेरिका

•    इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जिस राज्य या राज्यों में दो इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण संकुलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है- तेलंगाना

•    भारत के इस क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के कारण 2350 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गयी – उत्तर-पूर्व भारत

•    भारतीय सेना ने जिस देश में आयोजित टैंक रेस प्रतियोगिता ‘द टैंक बैथलॉन’ में हिस्सा लिया है- रूस

•    जिस प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान केंद्र सरकार ने विधायकों को नोटा का विकल्प भी उपलब्ध कराया है- गुजरात

•    हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के लिए डेटा संरक्षण फ्रेमवर्क पर विशेषज्ञ समूह का गठन किया है, इस समूह का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण

•    पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री जिसे चुना गया है- शाहिद खाकान अब्बासी

•    अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिस शहर को 2024 ओलंपिक खेलों का मेजबान घोषित किया है- पेरिस

•    भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को जिस संस्था ने शीर्ष सम्मान 'भारत गौरव' से सम्मानित किया- ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब

•    हाल ही में भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री हेतु आरंभ किया गया पोर्टल – ई-रकम

•    वह राज्य जिसने हाल ही में विवाह पंजीकरण नियमावली-2017 को मंजूरी प्रदान की – उत्तर प्रदेश.

Thursday 3 August 2017

Daily Current Affairs 02 - 08 - 2017

*Daily Current Affairs 02 - 08 - 2017*

1. India’s richest man and Reliance Industries Chairman, Mukesh Ambani overtook Hong Kong's Li Ka-shing to emerge as Asia’s second-richest man.


भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी होंग कोंग के ली का-शिंग को पछाड़कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स बने।


2. Senior bureaucrat Ambuj Sharma has been appointed Secretary-General, National Human Rights Commission (NHRC).


वरिष्ठ नौकरशाह अंबुज शर्मा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया।



3. The UN Office of Drugs and Crime (UNODC) and the Home Ministry have joined hands to combat human trafficking originating from the neighbouring countries.


यूएन ऑफिस ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) और गृह मंत्रालय ने पड़ोसी देशों से हो रही मानव तस्करी रोकने के लिए हाथ मिलाया।


4. American neuroscientist Marian Diamond who studied Albert Einstein's brain in 1984, passed away. She was 90.


अल्बर्ट आइंस्टीन के मस्तिष्क का अध्ययन करने वाली न्यूरोसाइस्टिस्ट,मैरियन डायमंड का निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं।


5. JNU Professor Manoj Pant has been appointed as the Director of Indian Institute of Foreign Trade (IIFT).


जेएनयू के प्रोफेसर मनोज पंत को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) का निदेशक नियुक्त किया गया।


6. State-run India Tourism Development Corporation (ITDC) has appointed Ravneet Kaur as the Chairperson and Managing Director.


सार्वजनिक क्षेत्र के भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीडीसी) ने रवनीत कौर को चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।


7. The government has allowed trade of several commodities at four border haats between India and Bangladesh.


सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच चार सीमा हाट के माध्यम से विभिन्न वस्तुयों के व्यापार की अनुमति दी।


8. US President Donald Trump awarded the first 'Medal of Honor' to an Army medic James McCloughan who ran into danger to save wounded soldiers during a Vietnam War.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम युद्ध के दौरान जवानों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सेना के सेवानिवृत्त चिकित्सक जेम्स मैकलॉघन को पहले 'मेडल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया।


9. Technology giant Cisco has named former Philips Healthcare executive Sameer Garde as the President for its India and SAARC operations.


टेक्नोलॉजी दिग्गज सिस्को ने फिलिप्स हेल्थकेयर के कार्यकारी समीर गरदे को अपने भारत और सार्क के संचालन के लिए अध्यक्ष नामित किया।


10. Off-spinner Moeen Ali became the first English spinner in 79 years to pick up a Test hat-trick against South Africa.


स्पिन गेंदबाज मोइन अली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 वर्षों में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने।


11. E-commerce major Flipkart completed the merger with eBay India's operations.


ई-वाणिज्य क्षेत्र की बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट ने ई बे इंडिया के परिचालन का विलय पूरा किया।

Current Affairs 01-08-17

*_करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 01 अगस्त 2017_*

•    वह राज्य जहां हाल ही में शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लिए जाने की घोषणा की गयी – झारखंड

•    केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रत्येक महीने जितने रुपये बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गयी – चार रुपये

•    राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जो स्थान हासिल किया- दूसरा

•    हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाघ वाले वन, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है- डॉ. हर्षवर्धन

•    राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी- 425 करोड़

•    आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर हाल ही में केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के दो अलग-अलग मामलों में कुल जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- तीन करोड़

•    एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा रकम पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है- 3.5%

•    रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जिस टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ विलय को अंतिम रूप दिया- सिस्तेमा श्याम

•    केंद्र सरकार ने स्वच्छता जन आंदोलन ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ हेतु प्रेरणा गीत ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है' तैयार किया, यह गीत जिसके द्वारा लिखित है- प्रसून जोशी

•    जिस सैनिक बल ने एनएसडीसी के साथ कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- बीएसएफ

•    राज्यसभा ने 01 अगस्त 2017 को संविधान संशोधन विधेयक-2017 संशोधनों के साथ पारित कर दिया, संख्या के अनुसार यह संशोधन है- 123वां

•    जिस देश ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है- अमेरिका

•    नीति आयोग के जिस उपाध्यषक्ष ने 1 अगस्त 2017 को अपने पद से इस्ती फा दे दिया है- अरविंद पनगढ़िया

•    राजस्थान के डागर संगीत परिवार से जुड़े ध्रुपद उस्ताद का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - उस्ताद हुसैन सईदुद्दीन डागर

•    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इतने प्रकार की धातुओं को पटाखे में प्रयोग किये जाने पर रोक लगाने की घोषणा की – पांच.

Tuesday 1 August 2017

General Knowledge Point's for today

*General Knowledge*

📝 Identify chemical name of vitamin C -Ascorbic Acid

📝 When was the first cricket Test match played - 1877

📝 Who won the 1993 'King of the Ring' -Bret Hart

📝 Who invented Electric Generator -Michael Faraday

📝 Kush Bhagat is associated with which sports - Chess

📝 The book 'That thing called love' has been authored by whom - Tuhin Sinha

📝 Barbara Tarbuck, who passed away recently, was the noted actress of which country - United States

📝 'Beipanjiang Bridge' the world's highest bridge is in which country - China

📝 Who was the First Prime Minister of Romania - Barbu Catargiu

📝 The book 'The Secret Chord' has been authored by whom - Geraldine Brooks

📝 Levon Aronian is associated in which sport - Chess

📝 Which country has successfully tested its 5th generation stealth fighter jet 'FC-31 Gyrfalcon' - China

📝 The first Saudi State was established in -1744

📝 Where the Headquarters of Saudi Arabian Oil Company is located - Dhahran

📝 In which year the national Flag of Saudi Arabia was adopted - 1973.

All About Sukanya Samraddhi Account


सुकन्या समृद्धि खाता (Suknya Samriddhi Yojana) कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खोला जा सकता हैं जब तक कन्या के माता पिता या अन्य क़ानूनी अभिभावक खाते की देख रेख कर सकते हैं |10 वर्ष की आयु  की बाद कन्या स्वयम अपने खाते के लिए उत्तरदायी बनेंगी  |

सुकन्या समृद्धि खाता योजना में कितने खाते खोलने की अनुमति हैं ?

  • साथ ही सुकन्या समृद्धि खाते (Suknya Smriddhi Yojana) के तहत कन्या के नाम से केवल एक ही अकाउंट खोले जाने की अनुमति हैं |
  • कन्या के माता पिता या अन्य क़ानूनी अभिभावक (depositor) योजना के तहत अधिकतम दो अकाउंट खोल सकते हैं |
  • अगर माता के प्रथम प्रसव के दौरान एक कन्या हैं और द्वितीय प्रसव से दो अर्थात जुड़वाँ कन्या का जन्म होता हैं तब वे योजना के तहत तीसरा अकाउंट खोल सकते हैं | इस स्थिति में कन्या के अभिभावक को मेडिकल प्रमाणपत्र देना होगा |

सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi ) के तहत अकाउंट खोलने हेतु जरुरी दस्तावेज :

  • बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
  • डिपोजिटर परिचय पत्र
  • डिपोजिटर एड्रेस प्रूफ

सुकन्या समृद्धि खाता योजना (Rules of Sukanya Samriddhi ) के नियम एवम लाभ :

  • सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अकाउंट खोलने के लिए डिपोजिटर को 1000/ की न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य हैं |
  • एक साल में सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Yojana) में न्यूनतम 1000/ रुपये से अधिकतम 1, 50,000/ रूपये तक जमा किये जा सकते हैं |
  • अगर वर्ष के अंत तक कूल राशि 1000/ रुपये ही प्राप्त की गई तब उस खाते को निष्क्रिय माना जायेगा जिस पर दंड स्वरूप 50/ रूपये प्रति निष्क्रिय साल लगाया जायेगा |
  • सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता हैं | चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर या ब्रांच के नाम से बनाये जा सकते हैं |
  • पर दंड स्वरूप 50/ रूपये प्रति निष्क्रिय साल लगाया जायेगा |
  • सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता हैं | चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर या ब्रांच के नाम से बनाये जा सकते हैं |

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लाभ Sukanya Samriddhi Yojana SSA Benefits In Hindi

  • सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खोले गए अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज सरकार द्वारा प्रति वर्ष बजट के अंतर्गत तय किया जायेगा | 2015-16 में यह ब्याज दर 9.2% तय की गई थी  |अब वर्ष 2017-18 मैं यह घाट कर 8. 4 हो गयी है।   यह ब्याज चक्रवर्ती ब्याज के रूप में पॉलिसी के पूरा होने की अवधि 14 वर्षों तक लगता रहेगा जिसकी दरे प्रति वर्ष बदलती रहेंगी |
  • सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Yojana) में रुपये खोले जाने के 14 वर्षो तक जमा किये जा सकते हैं एवम इस खाते को चालू रखने की अवधि 21 वर्ष अथवा कन्या के विवाह तक तय की गई हैं |
  • सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) के लिए विशेष पासबुक तैयार की गई हैं जिसमे कन्या की जन्म दिनांक, अकाउंट खोलने की दिनांक, अकाउंट नंबर, डिपोजिटर का नाम, पता एवम् जमा की जाने वाली कूल राशि |

सुकन्या समृद्धि खाते (Features Of Sukanya Samriddhi Account SSA In Hindi) के अंतर्गत दी जाने वाली अन्य सुविधा :

  • अकाउंट को किसी भी शरह, किसी भी अन्य ब्रांच में ट्रान्सफर किया जा सकता हैं जहाँ भी कन्या को सुविधा हो |
  • विकट परिस्थिती जैसे कन्या की मृत्यु अथवा किसी प्राण घातक समस्या में अकाउंट बंद करने अथवा समय से पूर्व पैसा निकलने की अनुमति हैं | जिसके लिए प्रमाण देना आवश्यक हैं |
  • क्रेडिट के रूप मे अकाउंट से 50 % राशि निकाली जा सकती हैं लेकिन यह राशि कन्या की किसी जरूरत जैसे उच्च शिक्षा अथवा शादी आदि से संबंधी होना चाहिए
  • अगर कन्या का विवाह 18 से 21 वर्ष की अवधि में किया जायेगा तब यह अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | अर्थात कन्या की शादी के बाद अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | 

Daily Current Affairs | 31 - 07 - 2017

*Daily Current Affairs | 31 - 07 - 2017*

1. The Indian women's basketball team defeated Kazakhstan 75-73 in a thrilling contest to climb to Division A of the FIBA Asia Cup 2017.


भारतीय महिला बास्केटबाल टीम ने आज यहां रोमांचक मुकाबले में कजाखस्तान को 75-73 से मात देकर फीबा एशिया कप 2017 के डिवीजन ए में प्रवेश किया।


2. The World Bank has approved a total of USD 570 million for two projects in Bangladesh to improve health, nutrition, and population services and strengthen the country’s public procurement.


विश्व बैंक ने बांग्लादेश में दो परियोजनाओं के लिए कुल 57 करोड़ डॉलर की राशि मंजूर की है। यह परियोजनाएं स्वास्थ्य, पोषण और जन सेवांए बेहतर करने और देश में सार्वजनिक खरीद को मजबूत करने से जुड़ी हैं।



3. Ravi Mittal, additional secretary in the Finance Ministry, has been appointed a part-time member on the board of Irdai.


वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रवि मित्तल बीमा नियामक इरडा के निदेशक मंडल में अंशकालिक सदस्य नियुक्त किये गये।


4. Mumbai's Aditya Patil and Suhaani Lohia have clinched bronze medals at the Asian School Chess Competition in China.


मुंबई के आदित्य पाटिल और सुहानी लोहिया ने चीन में एशियाई स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते।


5. India shooter Tejaswini Sawant of Maharashtra won the women's 50m rifle 3 positions event in the XVII Kumar Surendra Singh Memorial Shooting championship.


भारतीय निशानेबाज महाराष्ट्र की तेजस्विनी सावंत ने 17वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता।


6. The Centre announced to set up a 220-acre mega electronic systems design and manufacturing cluster in Assam.


केंद्र ने असम में 220 एकड़ क्षेत्र में वृहद इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिजाइन एवं विनिर्माण संकुल लगाने की घोषणा की।


7. Senior leader of Uttarakhand Kranti Dal and state agitator Ved Uniyal passed away. He was 65.


उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं राज्य आंदोलनकारी वेद उनियाल का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।


8. Indian boxers packed quite a heavy punch at the 48th Grand Prix Usti Nad Labem, clinching five gold, two silver and one bronze medal at the event in the Czech Republic.


भारतीय मुक्केबाजों ने चेक गणराज्य में 48वीं ग्रां प्री उस्ती नाद लाबेम चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।

Great reporting on OPS # old pension scheme # must watch

Here we are shearing great reporting regarding OPS (old pension scheme) https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02QRurDHzJg2rVhkms9...