Wednesday 9 August 2017

Current affairs 08-08-17

*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 08 अगस्त 2017*

वह राज्य जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित करके अफस्पा लागू कर दिया – असम

वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया – जस्टिन गैटलिन

भारत का वह राज्य जिसमें सबसे कम औसत आयु दर्ज की गयी – असम

भारत का वह राज्य जिसमें सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी – केरल

हाल ही में इस स्थान पर भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन बनाया गया है – लखनऊ

भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीता – चीन

जिस देश की नौसेना के जहाज 'पीस आर्क' ने पहली बार श्रीलंका के बंदरगाह पर डॉक किया- चीन

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने 06 अगस्त 2017 को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं हेतु ग्रामीण मैराथन दौड़ का आयोजन किया. यह अपनी तरह की मैराथन दौड़ थी- प्रथम

ब्रिटेन का वह टेनिस खिलाड़ी जो पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है- एंडी मरे

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है- झूलन गोस्वामी

बुनकरों के प्रोत्साहन हेतु 07 अगस्त 2017 को गुवाहाटी में तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया. पहला हथकरघा दिवस मनाया गया था- 7 अगस्त 2015 को.

No comments:

Post a Comment

Great reporting on OPS # old pension scheme # must watch

Here we are shearing great reporting regarding OPS (old pension scheme) https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02QRurDHzJg2rVhkms9...