Sunday 13 August 2017

Current Affairs 11.08.17

   
*करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 अगस्त 2017*

•    वह सीमावर्ती राज्य जिसमें आतंकवाद से निपटने हेतु हाल ही में एसपीजी के गठन को मंजूरी दी गयी- पंजाब

•    हाल ही में लोकसभा में पेश किये गये श्रम (संशोधन) विधेयक में कर्मचारी को तयशुदा वेतन न देने पर कंपनी पर इतना जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान दिया गया – 50,000 रुपये

•    सरकार ने अगले जितने वर्षों में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है- 3

•    समाजवादी पार्टी के एमएलसी अशोक वाजपेयी ने हाल ही में जिस राज्य की विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है- उत्तर प्रदेश

•    जिस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरुआत की है- आईसीआईसीआई

•    हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में उच्चतम न्यायलय ने पांच राज्यों को नोटिस दिया है. इस सूची में जो राज्य सम्मिलित नहीं है- सिक्किम

•    हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है- 97वें

•    एम. वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की, राष्ट्रपति भवन में उन्हें जिसने शपथ ग्रहण कराई- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

•    राज्यीसभा से मंजूरी के बाद संसद ने बैंकिंग विधेयक पा‍रित कर दिया, इस विधेयक का यह नाम है- बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक 2017

•    10 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के फिल्म प्रभाग ऑडोटोरियम में सांकेतिक भाषा में तैयार किया गया भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया, यह वीडियो जिसने लांच किया- मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे

•    केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने की घोषणा की- 1000

•    पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का 87 साल की अवस्था में कराची में निधन हो गया है. उनका नाम है- डॉक्टर रूथ फ़ॉ

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा - प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट

•    भारतीय संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार प्राप्त है - 35A

•    वह राज्य जहां प्रस्तावित पंचेश्वर बांध से 33 हज़ार लोगों के विस्थापन का अंदेशा जताया जा रहा है – उत्तराखंड.

No comments:

Post a Comment

Great reporting on OPS # old pension scheme # must watch

Here we are shearing great reporting regarding OPS (old pension scheme) https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02QRurDHzJg2rVhkms9...